Advertisement

Advertisement

85 किसानों की 128.34 लाख की हुई ऋण माफी


भूमि विकास बैंक में लगा ऋण माफी शिविर
85 किसानों की 128.34 लाख की हुई ऋण माफी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि., श्रीगंगानगर में 28 जून शुक्रवार को राजस्थान सरकार द्वारा घोषित कृषक ऋण माफी योजना 2019 के अन्तर्गत अल्पकालीन ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण हेतु ऋण माफी कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं प्रबन्ध निदेशक, दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. श्रीगंगानगर श्री भूपेन्द्र सिंह ज्याणी, एवं बैंक के सचिव श्री गौरीशंकर बंसल द्वारा उपस्थित कृषकां का माला पहना कर स्वागत किया गया एवं उन्हें ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिये गये। 
बैंक सचिव श्री गौरीशंकर बंसल ने बताया कि भूमि विकास बैंक में कुल 85 कृषकों का अल्पकालीन ऋण माफ किया गया है। जिसकी राशि 128.34 लाख रूपये बनती है जिसमें कम से कम 50000 रूपये से लेकर अधिकतम 550000 रूपये तक की ऋण माफी शामिल है। इनमें हसन खाँ पुत्र मावखाँ निवासी हिन्दौर के 5.68 लाख रूपये माफी में है एवं 7.071 हैक्टेयर भूमि रहन मुक्त होगी। इसी प्रकार लालचन्द पुत्र पन्नाराम निवासी पातलियाडेर के भी 5.18 लाख रूपये माफी में है एवं 5.188 हैक्टेयर भूमि रहन मुक्त होगी।
500 एलएनपी निवासी बनवारीलाल पुत्र ताजाराम को आज बैंक में बुलाकर उन्हें 2.96 लाख रूपये ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिया गया तो वे सुखद आश्चर्य से भर गये। उनका कहना था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि कोई सरकार किसानों का इतना बड़ा ऋण भी माफ कर सकती है। इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार जताया। श्रीमती राजेश्वरी पत्नी बृजलाल निवासी फरसेवाला को 2.53 लाख रूपये ऋण माफी की गई है। श्री नक्षत्र सिंह अध्यक्ष 18 जैड ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., 18 जैड को 2.25 लाख रूपये ऋण माफी का प्रमाण-पत्र दिया गया तो उन्हें भी एकबार इस पर विश्वास नहीं हुआ व वे बार-बार अपने हाथ में पकड़े ऋण माफी प्रमाण-पत्र को देखते रहे। श्री ज्ञान सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी 35 आरबी को जब 2.32 लाख रूपये का ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिया गया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु निकल पड़े। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा है व अपने वायदे को निभाया है। उनके व उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ी राहत है। इसी प्रकार के विचार अन्य कृषकों द्वारा व्यक्त किये गये। 
इस अवसर पर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र दिये गये एवं उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। बैंक सचिव ने बताया कि कल बैंक की सूरतगढ़ शाखा में अल्पकालीन ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरण हेतु शिविर लगाकर उस क्षेत्र के किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जावेगा। 
इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह ज्याणी ने किसानों को कहा कि सहकारी बैंक शुरू से ही किसानों के हितों के लिए काम कर रहे है। इससे किसानों को कम ब्याज एवं ऋण माफी जैसे लाभ भी मिलते है। सभी कृषकों को सहकारी बैंकों से जुड़ना चाहिए व अपने ऋण की आवश्यकता इन बैंकों के माध्यम से पूरी करनी चाहिए। 
बैंक द्वारा 39 पात्र ऋणी कृषकों का 53.47 लाख रूपये मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण भी माफ किया गया है, जिसमें 52.00 हैक्टेयर भूमि भी रहनमुक्त की जावेगी जिसके भूमि रहनमुक्ति प्रमाण-पत्र भी तैयार किये जा रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement