Advertisement

Advertisement

अनाधिकृत नाकों के कारण बारी विवर्जित होगी


श्रीगंगानगर। जल संसाधन विभाग द्वारा चक 4 पी बड़ी के नाजायज नाके किसानों द्वारा बंद नही किये जाने के कारण उनकी सिंचाई बारी विवर्जित की जायेगी। 
जल संसाधन विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि चक 4 पी बड़ी के विभिन्न मुरबों के किसानों द्वारा नाजायज नाके स्थापित कर निरन्तर आबपाशी की जा रही थी, जिसके संबंध में चक के किसानों को नाजायज नाके बंद किये जाने के संबंध में नोटिस जारी किये गये। परन्तु उनके द्वारा हट धर्मिता द्वारा नाके बंद न किये जाने पर अधीक्षण अभियंता वृत गंगानगर से राजस्थान सिंचाई एवं जल निकास नियम 1955 के तहत 30 मुरबों के काश्तकारों की सिंचाई सुविधा से वंचित किये जाने की स्वीकृति 22 जुलाई को प्राप्त की जा चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement