Advertisement

Advertisement

प्रत्येक पंचायत समिति से चुने जाएंगे पांच श्रेष्ठ नवाचारी किसान, मिलेगा रूपये 60 हजार तक का पुरस्कार


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की 9 पंचायत समितियों के प्रगतिशील युवाओं को आत्मा योजनान्तर्गत सम्मानित करने हेतु हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर पांच-पांच प्रगतिशील कृषकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग में आत्मा योजनान्तर्गत तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रगतिशील कृषकों को 31 अगस्त 2019 तक आवेदन करना है। इसके बाद कृषि विभाग की गठित कमेटी भौतिक सत्यापन कर प्रगतिशील कृषकों का चयन करेगी।
कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के उप निदेशक श्री गुगनराम मटोरियां ने बताया कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के तहत कृषि उद्यानों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर के लिए चयन कर पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर जाने वाले 2 प्रगतिशील कृषकों को 60-60 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी 2 श्रेष्ठ कृषक चुने जाएंगे जिन्हे 25-25 हजार रूपये दिए जाएंगे तथा पंचायत समिति स्तर पर 5 श्रेष्ठ कृषकों का चयन कर उन्हे 10-10 हजार रूपये देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। कृषकों को एक बार ही इस योजना के अन्तर्गत सम्मानित किया जाना है। इसलिए जिन कृषकों को पूर्व में आत्मा, कृषि विभागीय योजना में पुरस्कृत किया जा चुका है, वे इस वर्ष के लिए पात्रा नही होंगे।
इस क्षेत्र में कार्य करने पर मिलेगा सम्मान
उन्होने बताया कि उन्नत तकनीकी से कृषि कार्य, उन्नत जल प्रबन्धन तकनीकि, खाद्य प्रसंस्करण तकनीकि, हाईटेक उद्यानिकी, उन्नत पशुपालन, डेयरी, मतस्य पालन, जैविक खेती, नवाचार, कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन कार्य करना व उत्पादन लागत में कमी करते हुए गुणवत्तायुक्त उत्पादन करना आदि कार्य करने वाले कृषक पुरस्कार चयन हेतु आवेदन निर्धारित प्रपत्रा में समस्त सूचना भरकर अपना पासपोर्ट साईज फोटो लगाकर कृषि एवं संबंधित क्षेत्रा में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की फोटो व सीडी सहित पूर्ण पत्रावली अपने नजदीक के सहायक निदेशक (आत्मा) श्रीगंगानगर में 31 अगस्त 2019 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र सभी सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) बीटीटी कन्वीनर कार्यालयों में उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया
कृषक सम्मान हेतु आवेदन करने वाले कृषकों की उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा उप निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद, संयुक्त निदेशक/उप निदेशक, पशु पालन, डेयरी, मतस्य पालन, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), सहायक निदेशक उद्यान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक इत्यादि के माध्यम से प्रारम्भिक जांच के पश्चात पंचायत समितिवार सूची तैयार की जाकर अन्तिम रूप से चयन हेतु जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा की अनुमति से विचारार्थ शाषी परिषद को प्रस्तुत किया जाएगा। शाषी परिषद द्वारा इन नामाकनों में से प्रत्येक पंचायत समिति में पांच कृषकों का चयन किया जाएगा। पंचायत समिति वार चयनित कृषकों में से ही जिला स्तर के दो कृषकों का पुनः चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित कृषकों में राज्य स्तर पर दो दो कृषकों का पुनः चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0154-2441930 पर सम्पर्क कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement