समेजा कोठी।पंचायत भवन में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिवर आयोजित किया गया।शिवर प्रभारी नायब तहसीलदार सलिन्द्र कुमार रहे।शिवर में समेजा पंचायत के गांव छोटा लालपुरा के वाटरवर्क्स की डिग्गियों की साफ सफाई के लिए शिवर प्रभारी को ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र सौंफा। जिस पर उपतहसीलदार ने मौके पर सहायक अभियंता को बुलाकर समाधान करने को कहा है।वहीं बिजली विभाग से जसवंत सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने ने घर के अंदर से गुजर रही अनावश्यक एल. टी. विद्युत लाइन हटाने की मांग प्रार्थना पत्र देकर विभाग से की है।शिवर में आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए पौधों का वितरण किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग ने केक काटकर एक बच्ची का जन्मदिन मनाया।शिवर में कुल 19 प्रकरण दर्ज हुए हैं।जिसमें राजस्व विभाग से 08, बिजली विभाग से 06,पंचायती राज विभाग से 02,पीएचईडी01,सीबीओ ऑफिस से संबंधित 02 प्रकरण आए।शिवर में नायब तहसीलदार समेजा,ग्राम पंचायत सरपंच अनीता शर्मा ,बिजली विभाग,राजस्व विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग,कृषि विभाग,पेयजल विभाग,पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे