Advertisement

Advertisement

69 स्वयं सहायता समूहों को 91.12 लाख रूपयें की राशि के चैक वितरित

जिला स्तरीय क्रेडिट कैम्प
69 स्वयं सहायता समूहों को 91.12 लाख रूपयें की राशि के चैक वितरित
श्रीगंगानगर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तत्वाधान में पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को जिला स्तरीय क्रेडिट कैम्प जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 
क्रेडिट कैम्प में 69 स्वयं सहायता समूहों को 91.12 लाख रूपयें की राशि के बैंकर्स चैक एवं स्वीकृति पत्र जिला कलक्टर द्वारा वितरित किये गये। आरसेटी द्वारा पापड़-आचार हेतु प्रशिक्षित समूह महिलाओं एवं वेंदाग ट्रस्ट मिर्जेवाला द्वारा सिलाई, सैनेटरी पैड हेतु स्वरोजगारन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त समूह महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सिलाई मशीन का  वितरण भी किया गया।
समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न ट्रैडस में स्वरोजगारन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने पर वेंदाग ट्रस्ट मिर्जेवाला के सचिव श्री वरूण औझा को जिला कलक्टर ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कैम्प में आरएमजीबी द्वारा 3 स्वयं सहायता समूहों को 3.80 लाख का, आईसीआईसीआई द्वारा 31 समूहों को 50.62 लाख रूपये, विजया बैंक फुसेवाला द्वारा 5 समूह को 6.70 लाख, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा 10 समूहों को 10 लाख, सिंडीकेन्ट बैंक द्वारा 10 समूहों को 10 लाख के बैंकर्स चैक, बैंक आॅफ इण्डिया, काॅर्पोरेशन बैंक, कैनरा बैंक, पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबन्धक स्वीकृति पत्र के साथ कैम्प में उपस्थित हुए।
जिला कलक्टर ने अपने सम्बोधन में उपस्थित महिलाओं से विभाग व बैंको से दी जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि परियोजना के माध्यम से ऋण राशि का सदुपयोग आर्थिक गतिविधियों को शुरू करते हुए दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु काम में ले ताकि परिवार को आर्थिक रूप से संभल मिल सके।
श्री देवी लाल मेहरा सहायक महाप्रबन्धक स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, श्री चन्द्रेश कुमार डी.डी.एम. नाबार्ड, श्री सत्यवीर, क्षेत्रीय प्रबन्धक ग्रामीण बैंक एवं विभिन्न बैंको से आये शाखा प्रबन्धक बैंकर्स चैक के साथ उपस्थित हुए।अग्रणी जिला प्रबन्धक सतीश कुमार जैन ने सभी बैंकर्स द्वारा स्वयं सहायता समूह को गरीब महिलाओं को ऋण वितरित किया गया है वे उसे किसी आर्थिक कार्य शुरू करने में लगाये ताकि परिवार की आय बढ़ सके व ऋण की राशि बैंक में पुनः जमा करवाई जा सके।
जिला परियोजना प्रबन्धक श्री प्रेम सिंह राठौड़ ने विभागीय कार्य प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलक्टर व कैम्प में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होने अवगत कराया कि अभी तक राजीविका का कार्य क्षेत्र गंगानगर एवं करणपुर ब्लाॅक ही था किन्तु नवम्बर 2019 से सभी ब्लाॅक में कार्य शुरू कर दिया गया एवं सभी पंचायत समितियों में स्टाॅफ की नियुक्तियां की जा चुकी है। सभी ब्लाॅक में विभिन्न जिलों से आई महिला सीआरपी टीम द्वारा समूह गठन कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान कैम्प में श्री सुनील सरना प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक, श्रीमति नितेश सुथार सहायक प्रबन्धक आरसेटी, श्रीमति शिखा मुजांल जिला कौशल समन्वयक आरएसएलडीसी, श्री बी.एल. कुक्कड़ परामर्शदाता, वित्तीय साक्षरता केन्द्र ओबीसी, श्री विजय गोयल प्रबन्धक आरएमजीबी तथा राजीविका स्टाॅफ जिला प्रबन्धक चन्द्रशेखर, आत्माराम कुमावत, महेन्द्रपाल प्रबन्धक (वित्त), श्रीमती विजयलक्ष्मी कुमावत, अमित कुमार, रोहिताश सिंगला, वाहिद हुसैन काजी सहित सभी एरिया कार्डीनेटर, आरपीआरपी एवं सीएलएफ के पदाधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाॅफ सहित उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement