Advertisement

Advertisement

कृषि कल्याण योजना में 261 गांवों में नस्ल सुधार किया जायेगा ,जिले के चयनित गांवों के पशुपालकों को अधिकतम लाभ मिलेंः- जिला कलक्टर



श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि कल्याण योजना के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले के चिन्हित 261 ग्रामों के पशुपालकों को सम्बलन प्रदान करने एवं नस्ल सुधार के लिये निशुल्क कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का अधिकतम पशुपालकों को लाभ मिलना चाहिए। 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. हुकमाराम ने बताया कि पशुपालकों के पशुओं के नस्ल सुधार के लिये गायों एवं भैंसों में उच्च दुग्ध उत्पादन की क्षमता वाले सांड के वीर्य का उपयोग कर निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जायेगा। इस योजना का लाभ 31 मार्च 2020 तक पशुपालकों को मिलेगा। कृषि कल्याण योजना के अंतर्गत एक पशु के अधिकतम तीन कृत्रिम गर्भाधान किये जा सकते है। चयनित गांव के पशुपालक इस योजना का निशुल्क लाभ ले सकेंगे। 
डाॅ. हुकमाराम ने बताया कि घडसाना क्षेत्रा के गांव 6एसकेएमए, 7एमएलडी, 6डीडी, 6एमएलडी, 2जीडी, 4 एमडी, 9 एमडी, 8 एसकेएम व 19 जीडी में, सादुलशहर क्षेत्र के गांव करडवाला, लालगढ जाटान, बनवाली, दलियावाली, मनियावाली, मोरजण्डखारी, मम्मडखेड़ा, सरदारपुरा जीवन, धर्मसिंहवाला, भेरूपुरा बोधला, धिगतांनिया, हाकमाबाद, खाटसजवार, खेरूवाला, बुधरावाली, 6केआरडब्ल्यू, 22केएसडी, 6 एलएलजी, 7 एलएलजी, 10बीजीएस, 8बीजीएस, 2केआरडब्ल्यू, 24 पीटीपी, 29 केएसडी, 30 केएसडी, 7बीएनडब्ल्यू, 9एसडीएस, 13 बीएनडब्ल्यू, 9 बीएनडब्ल्यू, 10 बीएनडब्ल्यू, 17 केआरडब्ल्यू, 37 पीटीपी तथा करणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव नगरपालिका करनपुर, नगरपालिका केसरीसिंहपुर, 52 जीजी, 56 एफ, मानकसर, 6वी, अरायण, 32 एफ, धरिगांवाली 2 एमएम, 48 जीजी, 10 ओ, मोहल्ला 12 एच, फूसेवाला, 25 एफ, 2 एक्स, 9 एफएफ, 15 ओ, 46 एफ 6 एफए, 3 ओ, 6ओए, 8 ओ, 10एच, 4 एस, 1एन, 24 एफ, 16-17 एच, 4वी, 9एसबी, 39 जीजी, 42 जीजी, 44 जीजी, 49 जीजी, 54 एफ, 55 एफ, 5 एम, 6 एम, 1 एक्स, 17 एस, 4 एक्स, 38 एफ, 39 एफ, 40 एफ, 1 एमएम, 7एफएफ तथा 6 एफएफ के पशुपालक लाभ ले सकेंगे। 
इसी प्रकार गंगानगर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव गणेशगढ, 3 ए, चुनावढ़, हिन्दुमलकोट, 17 जेड, फतूही, दोलतपुरा, मदेरा, ख्यालीवाला, महियावाली, लाधूवाला, मिर्जेवाला, 15 जेड, कालियां, 6एलएनपी, ढींगावाली, 23 जीजी, 14 एसपीएम, अक्कावाली, डूंगरसिंहपुरा, 27 जीजी, 20 जीजी, 22 जीजी, 18 एलएनपी, 19 एलएनपी, 6 क्यू, 7 क्यू, 7 एफ, 2 एफ, 3 जे, 4 जे, 6 वाई, 13एलएलजी, 5 ई, 1 एफ, 2एचएच, 6 एलएलजी, 18 जेड, 19 जेड, 2 एमएल, 16 एमएल, 3 ई व 7 ई तथा पदमपुर क्षेत्रा के गांव 6 बीबी, 5 केके, 46 आरबी, 35 बीबी, बींझबायला, घमूडवाली, 54 एलएनपी, लालेवाला, 51 आरबी, 52 आरबी, 4 बीबी, 9 बीबी, 3 पीपी, 3 केके, 47 आरबी, 5 बीबी, 32 बीबी, लाधूवाला 48 एलएनपी, 4ईईए, 11 ईईए, 1 पीपी, 55 एलएनपी, 63 एलएनपी के पशुपालक लाभ ले सकेगे। 
इसी प्रकार रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बाजुवाला, 43 पीएस, मुकलावा, समेजा कोठी, 5एनपी, मालसर, नानूवाला, लूणेवाला, सावंतसर, लोहारा, ख्यालीवाला, 6/8 एलपीएम, थांदेवाला, 4 टीके, 5 टीके, 27 पीएस, 3एनजेडपीडी, 5 जेकेएम, 75 एनपी, 2 बीडब्ल्यूएसएम, 2 बीडब्ल्यूएम, 7एनपी, 9 एलपीएम, 4एलपीएम, 38 एनपी, 55 एनपी, 18 एनपी, 19 एनपी, 24 एफएफ, 1 एफएफ, 39 पीएस, 40 पीएस, 32 पीएसबी, 34 पीएस, 28 एफएफ तथा 3 एफडी के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। 
उन्होंने बताया कि सूरतगढ क्षेत्र में नगरपालिका सूरतगढ, पीपासर, जानकीदासवाला, बीरमाना, संघर, ढाबाझालार, घमंडिया, भगवानगढ, निर्वाणा, भैरूपुरा, गोविन्दसर, गुरूसरमोडिया, रंगमहल, किशनपुरा, हरिसिंहपुरा, हरदासवाली, गुडली, 3 डीडब्ल्यूएम, 3 बीकेएसएम, अमरपुरा, 17 एसडी, 7 एसजीआरबी, 1 आरएम, 6 डीबीएम, 8 डीबीएम, 30 एमओडी, 27 एमओडी, 32 एमओडी, 1 एसजीआर, 4 डीबीएन, 1 डीबीएन, 13 एलकेएस, 12 एलकेएस तथा उदयपूर गोदरान के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। 
इसी प्रकार अनूपगढ क्षेत्र में 59 जीबी, 1 एलएसएम, 54 जीबी, नाहरांवाली, 2 पीजीएम, 3 एनडी, अनूपगढ नगरपालिका, 11 पी, 65 जीबी, 10 एसजेएम, 1 केएसएम, 9 एलएसएम, 66 जीबी, 64 जीबी, 72 जीबी, 3 केएएम, 1 एनडी, 2 एनडी तथा रावला क्षेत्र के गांव 8 पीएसडी, 4 केपीडी, 8केएनडी, 9 पीएसडी, 1 केपीडी, 2 डीओएल तथा 7 केएनडी में एवं विजयनगर क्षेत्र के गांव 10 सरकारी, 7 एपीडी, 32 जीबी, 4 बीएलडी, 3 एलसीए, 3 एलसीबी, 1 एमएसडी, 10 बीएलएम, 36 जीबी, 14 एपीडी, 3 केएसडी, 8 एसटीबी तथा 6 बीएलएमए के पशुपालक इस योजना का लाभ ले सकेंगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement