*मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश*
बीकानेर। शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से जुड़े नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार पात्र शिक्षक 13 जुलाई तक मंत्रालय की वेबसाइट पर स्व आवेदन कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने बताया कि पात्र शिक्षकों द्वारा 13 जुलाई तक शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेशनल अवार्ड्स टू टीचर्स डॉट एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर 'स्व नामांकन' किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार स्व नामांकन कार्य 23 जून से 13 जुलाई तक चलेगा। प्राप्त आवेदनों को जिला और राज्य स्तर पर शोर्ट लिस्टिंग करने, इसे राष्ट्रीय ज्यूरी को भिजवाने, शोर्ट लिस्टेड आवेदकों को सूचित करने, नाम फाइनल करने और इनके अनुमोदन सहित पूर्वाभ्यास एवं पुरस्कार वितरण की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
*मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी होंगे जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष*
श्री जाट ने बताया कि जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा तीन शिक्षकों की अनुशंसा उपरांत राज्य स्तरीय समिति को आवेदन ऑनलाइन अग्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा को संबंधित जिले की जिला स्तरीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला स्तर पर चयन उपरांत नाम 25 जुलाई तक अनिवार्य रूप से अग्रेषित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष द्वारा संबंधित जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद को जिला स्तरीय चयन समिति का सदस्य मनोनीत करवाना होगा। समिति द्वारा समयबद्ध आवश्यक बैठकें करते हुए आवेदक के वार्षिक कार्य मूल्यांकन तथा विभागीय जांच विचाराधीन/प्रक्रियाधीन नहीं होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा शोर्ट लिस्टिंग का यह कार्य 16 से 25 जुलाई के बीच करना होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे