Advertisement

Advertisement

गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आए भामाशाह

कोरोना वायरस संक्रमण व बचाव

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के आव्ह्ान पर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को अन्न्पूर्णा किट देने वाली संस्थाएं व भामाशाह दिल खोलकर मदद को आगे आ रहे है। 
जिले में धारा 144 व लाॅकडाउन की स्थिति में लोग घरों से नही निकलने के कारण उनका चूल्हा जलता रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अरोडवंश ट्रस्ट ने सहायोग किया।
विश्व यापी महामारी कोरोना के कारण एक ओर पूरा देश अपने घरों में बैठने के कारण दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों के सामने समस्या आ गई है। माननीय मुख्यमंत्री के आव्ह्ान पर स्थानीय विधायक श्री राजकुमार गौड के अनुरोध पर श्री अरोडवंश सनातन धर्म मंदिर की ओर से 250 अन्नपूर्णा किट तथा एक हजार मास्क सौंपे गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कपिल असीजा, सचिव दीपक मिढ्ढा व कोषाअध्यक्ष मनोज डोडा ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं एसडीएम श्री उम्मेद सिंह एवं जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी को सामग्री प्रस्तुत की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement