Advertisement

Advertisement

गर्मी के मौसम में विद्युत व पेयजल की नियमित आपूर्ति रखे जिला चिकित्सालय में सामान्य रोगियों के आॅपरेशन नियमित करे- जिला कलेक्टर गंगानगर


   
श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना में चिंहिकरण किये गये पात्रा नागरिकों को गेहूॅ व चना की दाल वितरित की जाए। जिले में अब तक 8433 क्विंटल गेहॅू तथा 423 क्ंिवटल चना का वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 76 प्रतिशत से अधिक है। 
जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाहाॅल में मौसमी बीमारियों से संबंधित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि चिंहित नागरिकों में जो शेष है, उन्हे भी लाभान्वित किया जाए। उन्होने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत पैंशन से संबंधित प्रकरण जो स्वसत्यापन हो गये है, ऐसे संबंधित अधिकारियों को चिंिहत किया जाए, जिनके सर्वाधिक स्वसत्यापन है, उन्हे चार्जशीट तथा कम स्वसत्यापन वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिए जाए। उन्होने बताया कि 60 दिन की निर्धारित अवधि है। इस दौरान अधिकारी द्वारा वेरीफिकेशन नही करने पर स्वसत्यापन हो जाता है, जो संबंधित अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। 
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की 306 ग्राम पंचायतों में 63,960 श्रमिको को महात्मा गांधी नरेगा में रोजगार दिया जा रहा है। उन्होने सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के तहत गत दो वर्ष के पूर्ण कार्यो की यूसी व सीसी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जो काम स्वीकृत है, उन्हे तत्काल प्रारम्भ किये जाए। उन्होने गर्मी के मौसम में पेयजल व विद्युत आपूर्ति को नियमित बनाये रखने के निर्देश दिए। पेयजल विभाग के प्रगतिरत कार्यो को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने तथा विद्युत ट्रिपिंग में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग किसी भी विद्युत खराबी में रेसपोंस टाइम कम से कम रखे।
श्री नकाते ने 3 ई छोटी में मौसमी बीमारियां न फैले इसके लिए फोंिगंग तथा सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नगर परिषद यह सुुनिश्चित करे कि शहर में कही पानी खडा न रहे। खडे पानी में ही मच्छर पनपते है जो रोेग का कारण बनते है। जिला कलक्टर ने महिला का परित्यकता प्रमाण पत्र आज ही जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में नियमित आॅपरेशन करने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आॅईसोलेशन वार्ड का अधिकारी निरन्तर निरीक्षण करे। जिले में टीकाकरण कार्यक्रम व सुरक्षित मातृत्व दिवस के लक्ष्यों को पूरा करे। 
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द्र जाखड,एसीईओ श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री स्माईल खान, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ0 के.एस कामरा, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता श्री बलराम शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत श्री जे.एस. पन्नू, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement