केन्द्रीय कारागृह में चलाया गया आपरेशन फल्श आउट

श्रीगंगानगर, । महानिदेशालय कारागार राजस्थान द्वारा कारागृहों में निषिद्ध सामग्री रोकथाम के लिये 21 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक आॅपरेशन फल्श आउट चलाया जा रहा है। जेल महानिदेशक श्री राजीव दासोत के निर्देशानुसार जेलों में निषिद्ध सामग्री से मुक्त करने हेतु अभियान के तहत केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में अभियान चलाया गया। अधीक्षक जेल श्री मोईनुदीन पठान ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में जेल एवं आरएसी स्टाॅफ के संयुक्त तत्वाधान में रात्रि को औचक सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बंदियों एवं बंदियान बैरिकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई निषिद्ध सामग्री नही पाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ