Advertisement

Advertisement

हम पहुंचे उन तक, जो न पहुंचे हम तक - छूटे हुए 1421 बच्चों एवं 384 गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण

 हम पहुंचे उन तक, जो न पहुंचे हम तक

- छूटे हुए 1421 बच्चों एवं 384 गर्भवती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण
- सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 22 फरवरी से, दो चरणों में होगा आयोजित
हनुमानगढ़। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। इस अभियान में टीकाकरण से छूटे व वंचित जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिनका पूर्ण टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है, उनके अधीन आने वाले गांवों की पहचान करके उन जगहों पर विषेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूट जाने वाले बच्चों व गर्भवतियों तक पहुंचकर उन्हें 10 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान  का पहला चरण 22 फरवरी से एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से चलाया जाएगा ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को शत-प्रतिशत के स्तर तक लाया जा सके। उन्होंने इस अभियान के दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला नहीं छूटने की थीम पर कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष ऐसे क्षेत्र, गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र की उन जगहों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां पर टीकाकर्मी की नियमित टीकाकरण हेतु पहुंच नहीं है तथा पूर्ण टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की संख्या अधिक है। सूची में उन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे जिनको कोई भी टीका छूटा हुआ हो तथा जिन्हें 22 फरवरी 2021 तक का बकाया टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण से वंचित या छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और एएनएम, आशा सहयोगिनियों सहित अन्य कार्मिक द्वारा यह सर्वेक्षण कर ड्यू-लिस्ट तैयार कर ली गई हैं। अभियान की जिला, ब्लाक एवं सेक्टर स्तर से दैनिक मानिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष 3.0 में 240 टीकाकरण सत्रों में 1421 बच्चों एवं 384 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
यह है मुख्य उद्देश्य
डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण का सुदृढीकरण करते हुए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना, कमजोर एवं वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में टीकाकरण दर में सुधार लाना एवं समुदाय में टीकाकरण मांग को बढ़ाना तथा वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाना है। इस मिशन का उद्देश्य है, हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक।
इन क्षेत्रों में 2 चरण में होगा आयोजित
सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 22 फरवरी 2021 एवं दूसरा चरण 22 मार्च 2021 से संचालित किया जाएगा। अभियान का प्रत्येक चरण 15 कार्यदिवस का होगा तथा अभियान के दौरान आवश्यक कोविड 19 प्रोटोकॉल को फोलो किया जाएगा। अभियान में प्रत्येक स्तर पर महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित विभिन्न विभागों का सक्रिय सहयोग रहेगा। टीकाकरण सेवाओं से वंचित क्षेत्र जैसे स्लम एरिया, ईट भट्टे, घुमंतू एरिया एवं अन्य उच्च जोखिम क्षेत्रों एवं एवं जिन गांव, ढाणियों एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सत्र निर्धारित नहीं है या गत 3 माह से किसी भी कारणों से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हो रहा है। उन स्थानों के लिए सघन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement