Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर ने 17 लोगों को दी खातेदारी किसानों ने जताया आभार

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा अनूपगढ उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा विशेष अभियान के तहत खातेदारी अधिकारों से लम्बे समय से वंचित व्यक्तियों को उपखण्ड कार्यालय में खातेदारी सनदों का वितरण किया गया।

 जिला कलक्टर द्वारा शनिवार को उपखण्ड कार्यालय में खातेदारी अधिकार संबंधी विशेष अभियान के तहत बुलाये गये कुल 17 व्यक्तियों को खातेदारी सनद का वितरण किया। उपखण्ड अधिकारी श्री पवन कुमार द्वारा अवगत करवाया गया कि वितरण के दौरान सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों में से मुख्य श्री चमकौर सिंह पुत्रा तरसेम सिंह चक 18 एस.जे.एम., गुरमुख सिंह पुत्रा रतन सिंह चक 28 एपीडी.बीए एवं महिला रजवंत कौर पत्नी बलदेव सिंह चक 3 डी.एस.एम. उपस्थित रहे।
 जिला कलेक्टर के विशेष प्रयासों से जिले में शिविर लगाकर खातेदारी के पुराने मामलों में राहत प्रदान की जा रही है। सभी उपस्थित काश्तकारों ने जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement