Advertisement

Advertisement

चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जांची कोविड सैण्टर्स की व्यवस्थाएं


 चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जांची कोविड सैण्टर्स की व्यवस्थाएं

हनुमानगढ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में क्वारेंटाइन सैण्टर, कोविड केयर सैण्टर (सीसीसी) व डेडीकेटिड कोविड केयर सैण्टर (डीसीसीसी) स्थापित किए जाने को लेकर आज विभिन्न स्थानों का स्थान चयन किया तथा उनमें होने वाली समस्त व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए एवं निरीक्षण किया गया।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के दिशा-निर्देशों की पालना में चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने समस्त खण्ड पर जाकर वहां कोविड संक्रमितों के लिए बनाए जा रहे कोविड सैण्टर्स के स्थान चिन्हित किए तथा वहां गाइडलाइन संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए। उनके साथ संबंधित खण्ड के एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ, बीपीएम, पुलिस अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि खण्ड हनुमानगढ़ में बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, खण्ड संगरिया व खण्ड टिब्बी में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार और डीएसी संदीप बिश्नोई, खण्ड रावतसर, खण्ड नोहर व खण्ड भादरा में कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर शर्मा व खण्ड पीलीबंगा में आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह एवं डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने कोविड सैण्टर्स का खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थान चिन्हित कर गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।
हनुमानगढ़ निरीक्षण
कोरोना नियंत्रण में आज खण्ड हनुमानगढ़ में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम कपिल यादव, बीडीओ रामावतार यादव, बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे। बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक उपरांत समस्त टीम ने आपात स्थिति के लिए दो नए कण्टेनमेंट जोन बनाने के लिए उनकी व्यवस्थाएं देखने के लिए लिटिल फ्लावर स्कूल के हॉस्टल परिसर एवं रिको एरिया में स्थान चिन्हित किया गया एवं वहां कण्टेनमेंट जोन बनाने के लिए तैयारियां शुरु आदेश दिए। इसके उपरांत उन्होंने करणी चौक स्थित अम्बेडकर भवन में व्यवस्थाएं देखीं। अम्बेडकर भवन को कोविड केयर सैण्टर (सीसीसी) के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत टीम ने पूर्व में बनाए गए सीसीसी कन्दोई धर्मशाला व अरोड़वंश धर्मशाला का निरीक्षण किया। कन्दोई धर्मशाला में कोविड के दो पेशेण्ट पूर्व में भर्ती हैं। टीम पर वहां पर व्यवस्थाएं देखी व उपचार कोविड पेशेण्ट की कुशलक्षेम पूछी। इसके उपरांत टीम ने सतीपुरा स्थित राधा स्वामी डेरा पहुंचकर वहां कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखीं।

संगरिया व टिब्बी निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार और डीएसी संदीप बिश्नोई ने आज खण्ड संगरिया व टिब्बी में कोविड केयर सैण्टर की व्यवस्थाएं देखीं। अधिकारियों ने संगरिया स्थित ग्रामोथान विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोविड संक्रमण एवं उपचार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने वहां विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा एसडीएम, ईओ से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सैण्टर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने टिब्बी स्थित अम्बेडकर छात्रावास में भी तैयारियों का जायजा लिया।
रावतसर, नोहर व भादरा निरीक्षण
कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर शर्मा ने आज रावतसर, नोहर व भादरा के कोविड केयर सैण्टर (सीसीसी) व डेडीकेटिड कोविड केयर सैण्टर (डीसीसीसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रावतसर में विश्वकर्मा धर्मशाला को सीसीसी एवं रावतसर सीएचसी को डीसीसीसी के रूप में स्थापित किया गया है। इसके अलावा नोहर में अम्बेडकर छात्रावास को सीसीसी एवं भादरा में अम्बेडकर भवन में सीसीसी के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने समस्त केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर समस्त व्यवस्थाएं, डीसीसीस में ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाइयां, सेनेटाइजर, मास्क एवं स्टॉफ के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने रावतसर व नोहर में भर्ती कोविड मरीजों की तबीयत एवं उपचार के बारे में जानकारी ली।
पीलीबंगा निरीक्षण
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह एवं डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने आज खण्ड पीलीबंगा का दौरा किया। उन्होंने पीलीबंगा स्थित वृद्धाश्रम को क्वारेंटाइन सैण्टर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास को कोविड केयर सैण्टर बनाए जाने को लेकर स्थान का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय अधिकारियों ने पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तलानिया की अध्यक्षता में बैठक की। उनके साथ पीलीबंगा बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा व बीपीएम राकेश जोशी उपस्थित थे। टीम ने निर्णय लिया गया क्वारेंटाइन सैण्टर को 50 बैड व कोविड केयर सैण्टर को 30 बैड बनाए जाने के हिसाब से तैयारियां की जाए। उन्होंने दोनों सैण्टर्स को अतिशीघ्र तैयार किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement