जिला कलक्टर ने दूसरे दिन कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं का किया निरीक्षण
कार्मिकों की इस साल की डीपीसी करवाने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने जिला कलक्टर के पद पर बुधवार को कार्यग्रहण के बाद ज्यॉनिंग के दूसरे दिन गुरूवार को कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने इस साल होने वाली डीपीसी की कार्यवाही एडीएम को पूरी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी शाखाओं में रिकॉर्ड मैंटेन रखने के निर्देश कार्मिकों को दिए। साथ ही जो रिकॉर्ड निस्तारण योग्य है उसका निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे ऑफिस में हमेशा मास्क लगा कर रखें। साथ ही सिविल डिफेंस के कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित ड्रेस में ही कार्यालय आएं। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक असीजा, कलक्टर के पीए श्री पवन कुमार साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे