देवस्थान विभाग ने कोविड-19 के चलते गोगामेड़ी मेला किया स्थगित
हरियाणा, पंजाब समेत आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों को भी भेजी गई है इसकी सूचनाहनुमानगढ़,। देवस्थान विभाग ने कोविड 19 के चलते गोगामेड़ी मेला स्थगित कर दिया है। देवस्थान विभाग के आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्रीगोगाजी ( गोगामेड़ी) का वार्षिक मेला इस वर्ष माह अगस्त-सितंबर 2021 में भरना प्रस्तावित था। कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने उक्त मेले को स्थगित कर दिया है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि इस मेले में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर मेला स्थगित की जानकारी हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को भी भिजवाई गई है। ताकि उन राज्यों में गोगामेड़ी मेले के स्थगित होने की सूचना समय पर पहुंच जाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे