![]() |
युवक के कब्जे से जंक्शन पुलिस ने बरामद किया पोस्त
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने करीब डेढ़ किलोग्राम पोस्त बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अबोहर बाइपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में की गई। पुलिस के अनुसार जंक्शन थाना की एसआई चुकां के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर शाम को गश्त कर रही थी।
गश्त करते हुए टीम अबोहर बाइपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता मिला। शक के आधार पर टीम ने युवक को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 405 ग्राम पोस्त बरामद हुआ। टीम ने मौके से मनोज कुमार (30) पुत्र जोगेन्द्रराम निवासी वार्ड 42, पुलिस लाइन के पीछे, सुरेशिया, जंक्शन को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे