Advertisement

Advertisement

गांवों में खेल मैदानों की उपलब्धता, पीटीआई, इत्यादि चिन्हित करने समेत सभी तैयारियां करने के दिए निर्देश’

 राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक’

गांवों में खेल मैदानों की उपलब्धता, पीटीआई, इत्यादि चिन्हित करने समेत सभी तैयारियां करने के दिए निर्देश’
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाॅक स्तर और जिला स्तरीय आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जिला कलक्टर ने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर सभी एसडीएम को ब्लाॅक स्तर पर बैठक करने, गांवों में खेल मैदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मैदान नहीं होने की स्थिति में मनरेगा से उसे तैयार करने, पीटीआई, ब्लाॅक वाइज ड्यूटी लगाने, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लेने इत्यादि को लेकर दिशा निर्देशित किया। साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम स्तरीय आयोजन के दौरान अगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सभी खेलों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो तो संबंधित ग्राम पंचायत के राजस्व गांव का चयन किया जा सकता है। लेकिन सभी प्रतियोगिता उसी राजस्व गांव में ही या संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएगी इससे पहले जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के 6 खेलों का आयोजन संभवत नवंबर माह में ग्राम पंचायत, ब्लाॅक और फिर जिला स्तरीय पर किया जाना है। ग्राम पंचायत स्तर पर 2 दिन, ब्लाॅक स्तर पर 4 दिन, जिला स्तर पर 2 दिन और राज्य स्तर पर 4 दिन इन खेलों का आयोजन होना है। तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सफल बनाने के लिए जिला, ब्लाॅक और ग्राम स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाना है। जिला स्तरीय समिति में जिला कलक्टर या उनका प्रतिनिधि संयोजक, के अलावा सीईओ जिला परिषद, खेल अधिकारी, डीईओ, खेल संघों के प्रतिनिधि और शारीरिक या अल्पकालीन प्रशिक्षकों को सदस्य बनाया जाएगा। ब्लाॅक स्तरीय समिति में संबंधित एसडीएम संयोजक, प्रधान, बीडीओ, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी के प्रतिनिधि को सदस्य और ग्राम स्तरीय समिति में संबंधित सरपंच संयोजक, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी, शारीरिक शिक्षक को सदस्य बनाया गया है। इन समितियों को  खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, माॅनिटरिंग, प्रमाण पत्रा तैयार करना इत्यादि कार्य दिया गया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ग्राम, ब्लाॅक व जिला स्तरीय आयोजन को लेकर बजट का प्रावधान भी किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है जो कि 7 सितंबर से प्रारंभ हो गया है व 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन हो पाएंगे, बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी खिलाड़ी को भाग नहीं लेने दिया जाएगा। एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए RGOK को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
---------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement