Advertisement

Advertisement

बेटी बचाओं बेटी पढाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश: जिला कलक्टर



श्रीगंगानगर, ।  बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में की गई।
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को आगामी दिनों में अपने अपने विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु  कार्य योजना बनाने को कहा।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जागरूकता हेतु ग्राम स्तरीय कार्मिकों के प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये गए।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री विजय कुमार द्वारा उपस्थिति सभी अधिकारियों का स्वागत कर योजना के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकरी हंसराज यादव द्वारा जिले में सभी राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन के लिए फंक्शनल शौचालय की सूचना दी गई। बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकाी डॉ0 करण आर्य ने शिशु लिंगानुपात, जननी सुरक्षा योजना, पीसीपीएनडीटी के बारे में बताया।
 बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मुकेश बारैठ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग श्री गिरिराज मीणा, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 करण आर्य, पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्री रणदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement