14 नवम्बर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगेंगे
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 नवम्बर 2021 से जिले में ग्राम पंचायतवार चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में विद्यालय जाने वाले समस्त छात्रा-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना अपेक्षित है।जिला कलक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के पूर्व विद्यालय स्तर पर अध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्रा-छात्रा की स्वास्थ्य की प्री-स्क्रीनिंग की जायेगी एवं विद्यार्थियों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लक्षण पाये जाने पर उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले चिरंजीवी शिविरों में जांच एवं आगामी उपचार के लिये रेफर किया जायेगा। इस अभियान में पूर्व तैयारी एवं प्रशिक्षण, प्री-स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य शिविर में बीमारी सुनिश्चित करना तथा आरबीएसके अथवा चिरंजीवी योजना से संबंध निजी व राजकीय अस्पतालों में निशुल्क उपचार करवाने सहित चार चरण होंगे। जिला कलक्टर ने दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य चिकित्सा, शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित विभाग परस्पर समन्वय के साथ पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित शिविरों में फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं आवश्यकतानुसार नर्सिंग कर्मी व लेब टेक्निशियन लगाने का कार्य सीएमएचओ द्वारा किया जायेगा। पंचायत स्तर पर कार्यरत आशा, स्वास्थ्य मित्रा, कोविड हेल्थ सहायक का सक्रिय सहयोग रहेगा। शिविर स्थल पर चिकित्सीय जांच के उपकरण, एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, जिससे रोगियों को उच्चतर चिकित्सा संस्थान में रेफर करने में काम मे ली जायेगी। अभियान के दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर दो माह में एक बार मेघा ब्लॉक स्तरीय कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिसमें शल्य, विशेषज्ञ चिकित्सक, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा, मेडिकल बोर्ड की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। शिविर में ईएनटी चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी विशेषज्ञों की सेवाएं टेली कंसलटेशन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जायेगी।
शिविरों में राजस्व, पंचायती राज, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग आदि समन्वय के साथ शिविरों की सफलता सुनिश्चित करेंगे। विधुत व पेयजल विभाग पानी व विधुत की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। डीओआईटी शिविर स्थल पर इंटरनेट व ग्राम स्तर पर ईमित्रा काउंटर की सेवा उपलब्ध करवायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे