मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
लाभ के लिये कौशल प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप देनी होगीश्रीगंगानगर, । मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के दौरान जिन आशार्थियों द्वारा कौशल प्रशिक्षण नहीं किया है, उन्हें कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था है। जिला रोजगार अधिकारी श्री विजय कुमार ने बताया कि प्रोफेशनल कोर्स एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार आशार्थियों के बेरोजगारी भत्ता आवेदन अनुमोदन के पश्चात किसी भी राजकीय विभाग एवं उपक्रम में 4 घंटे प्रतिदिन सेवाएं (इंटर्नशिप) देना आवश्यक होगा, जिसके लिये आशार्थी अपना आवेदन पत्र उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय श्रीगंगानगर में 20 दिसम्बर तक सम्पर्क कर जमा करवावे ताकि उनका भत्ता निरन्तर जारी रह सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे