Ad Code

Recent Posts

पात्र व्यक्ति को मकान का पट्टा बनाकर देंः विधायक जांगिड़

 पात्रा व्यक्ति को मकान का पट्टा बनाकर देंः विधायक जांगिड़


श्रीगंगानगर, । सादुलशहर नगर पालिका परिसर में शहरवासियों को उनके आवासीय भूखण्डों के पट्टे वितरित किए गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने कहा कि 2018 में घोषणा पत्रा में वायदा था कि सरकार बनने पर पात्राता के आधार पर प्रदेशवासियों को मकानों के पट्टे बनाकर दिए जाएंगे। उन्होंने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हेमंत कुमार तंवर से कहा कि पात्रा व्यक्ति को मकान का पट्टा बनाकर दें।
कार्यक्रम में विधायक श्री जांगिड़ व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कांता खीचड़ ने 24 पट्टे और 11 नामांतरण प्रमाण पत्रा वितरित किए। इस दौरान उपाध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह संधू, सुखविंद्र सिंह लालगढिया, गिरधारी लाल सरदारशहरिया, पार्षद विजय विश्नोई, संदीप झींझा, छिंद्रपाल चावला, एडवोकेट संजीव खीचड़, महावीर काकड़िया, जग्गी सिंह बाजीगर, शिवा राजपूत सहित प्रबुद्धजन शहरवासी मौजूद रहे। पट्टा धारकों ने मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत व सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ