जांगिड़ ने राजकीय चिकित्सालय में 20 बेड के हॉल व परिसर में सड़कों का किया शिलान्यास
श्रीगंगानगर, । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुलशहर के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने के साथ ही अस्पताल भवन में विस्तार कार्य शुरु होने लग गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय में 20 बेड के एक बड़े हॉल व अस्पताल परिसर में सड़कों का शिलान्यास सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने किया।
इस दौरान विधायक श्री जांगिड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेशवासी निरोगी रहे। स्वास्थ्य के क्षेत्रा में राजस्थान सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए, जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना देशभर में पहली ऐसी योजना है, जिसमें कोई भी व्यक्ति 850 रुपए के स्वास्थ्य बीमे पर अपने पारिवारिक सदस्यों का 10 लाख रुपए तक का ईलाज मुफ्त में करवा सकता है।
श्री जांगिड़ ने कहा कि सादुलशहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. अखिलेश शर्मा, पीएमओ डॉ. लक्ष्य परिहार, प्रधान निशान संधू, सुखविंद्र सिंह लालगढ़िया, गिरधारी लाल सरदारशहरिया, प्रतीक शर्मा, पार्षद महावीर काकड़िया, छिंद्रपाल चावला, जग्गी सिंह बाजीगर, राधेश्याम जोशी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे