Sunday, 31 March 2019

Home
Anupgarh
Bikaner
Politics
Rajasthan
Rajasthan News
sriganganagar
Report Exclusive अनूपगढ़:- अर्जुन मेघवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाई और भाजपा के लिए वोट मांगें
Report Exclusive अनूपगढ़:- अर्जुन मेघवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाई और भाजपा के लिए वोट मांगें
अनूपगढ़। केन्द्रिय मंत्री एवं बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पुनः प्रत्यासी अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर लोकसभा के अनुपगढ विधानसभा क्षेत्र के रावला 10 केडी, 7 डिओएल, 10 डिओएल, 8 डिओएल, 1 केएलएम, 7 केपीडी, 23 आरजेडी एवं 22 आरजेडी क्षेत्रों में चुनाव सभाओ को सम्बोधित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 वर्ष के कार्यो पर वोट मागें एवं भाजपा के पक्ष में मतदान का आहवान किया।
श्रीगंगानगर उप जिला प्रमुख नक्षत्र सिंह रमाणा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं बीकानेर सांसद के सदप्रयासों से बीकानेर संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान का आहवान किया। भाजपा नेता मोहन बेदी ने भाजपा के शासन में भारत के स्वाभिमान की जीत एवं अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी में भारत की बडी शाख को बताते हुए कहा की मोदी है तो मुमकिन है। भाजपा नेता महेन्द्र तर्ड ने बीकानेर सांसद एवं केन्द्रिय मंत्री के सरल स्वभाव एवं सुलभ पहुंच एवं सादगी की जानकारी देते हुए अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रिकाॅर्ड मतों से आगे रखने का विश्वास दिलाया।
भाजपा प्रत्यासी की उपस्थिति में हरिराम बावरी की अध्यक्षता में नरसीराम भाट, रविन्द्र कुमार देहडू ने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की केन्द्रिय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा का दुपटा/पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।
आज के जनसम्पर्क में भाजपा प्रत्यासी अर्जुनराम मेघवाल के साथ श्रीगंगानगर उप जिला प्रमुख नक्षत्र सिंह रमाणा, अनुपगढ़ विधायक संतोष बावरी, विधायक प्रतिनिधि प्रभु बावरी, रावला मंडल अध्यक्ष हरिराम बावरी, महेन्द्र तड, पुर्व चैयरमेन करणपुर दर्शन सिंह, महावीर सिंह चारण, युवार्मोचा मंडल अध्यक्ष कपिल मूनि, मंडल मंत्री जितेन्द अरोडा, केप्टन भगवान सिंह बावरी, मोहन लाल बेदी, देवी लाल, फुसाराम सैन, राजेन्द्र खिलेरी, जयपाल चिराणा, ओम यादव, महिला र्मोचा अध्यक्ष कैलाश कचुरा, बिकर सिंह रामगढिया, निजान सिंह, मेहताब सिंह सरारी, कश्मीर सिंह, जगसीर सिंह सरार, राजेश सोनी, सुभाष सिंवर, जिनेन्द्र सोनी, कालूराम सांसी, मोती सिंह पडिहार, करनेल सिंह बावरी, रामदत भारद्धाज, नादिर शाह, बसकरणशाह, दिल्लु खां कोहरी, मुकेश बिश्नोई, मदन गेदर, रामस्वरूप बावरी, अग्रेंज सिंह नोखवाल, हरदीप सिंह रायसिख, प्रेम सिंह बडवाल, विकास सियाग, जयपाल जालन्द्रा साथ रहें।
भाजपा प्रत्यासी अर्जुन राम मेघवाल ने रावला के कुम्हार समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह मंे मोदी सरकार द्वारा आॅबीसी वर्ग हेतू किए गये ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी देते हुए मोदी सरकार को पुनः लाने का सकंल्प दिलाया।
भाजपा प्रत्यासी अर्जुन राम मेघवाल ने रावला में बावरी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह मंे मोदी सरकार द्वारा अनूसूचित जाति जनताती वर्ग हेतू लिए गये निर्णयों की विस्तृत जानकारी देते हुए नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
चुनावी प्रचार सभाओं के क्रम में 7 डिओएल, 8डिओएल, 10 डिओएल, 7 केपीडी, 22 केपीडी के कार्यकर्ताओं ने पुनः कमल खिलाने का सकंल्प लिया एवं भाजपा प्रत्यासी को रिकोर्ड मतों से विजय बनाने का विश्वास दिलाया
भाजपा प्रत्यासी अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के आपास स्नेह एवं समर्थन से अभिभूत होकर क्षेत्र के विकास में सत्त सक्रिय रहने का विश्वास दिलाया एवं कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया।
Tags
# Anupgarh
# Bikaner
# Politics
# Rajasthan
# Rajasthan News
# sriganganagar
Share This
About Report Exclusive
sriganganagar
लेबल:
Anupgarh,
Bikaner,
Politics,
Rajasthan,
Rajasthan News,
sriganganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे