हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में एक महिला की राजस्थान रोडवेज की बस से कुचले जाने के कारण मौत हो गई। यह हादसा हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना क्षेत्र में करणपुरा के अड्डे पर हुआ। पुलिस के अनुसार करणपुरा निवासी महावीर मेघवाल की पत्नी मीरादेवी (35) शुक्रवार दोपहर को भादरा दवा लेने के लिए गई थी। वापिस गांव जाने के लिए वह नॉनस्टॉप बस में सवार हो गई।
करणपुरा गांव भादरा से आठ किमी दूर है। जैसे ही गांव का अड्डा आया। मीरादेवी ने परिचालक से बस रुकवाने को कहा। चालक बस को साइड में कर रोकने लगा, तभी मीरादेवी चलती बस से गिर गई और पिछले टायर की चपेट में आ गई। बुरी तरह जख्मी हुई मीरादेवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीरा के जेठ बृजलाल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बस के चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे