काश्तकारों के विरूद्ध पुलिस थाना, हिन्दूमलकोट में एफ.आई.आर.

 श्रीगंगानगर,। जल संसाधन गंगनहर रेग्युलेषन खण्ड, श्रीगंगानगर के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि ने बताया कि 7 जून 2022 को प्रातः 8 बजे एफ नहर के काश्तकारों ने शिवपुर हैड पर पहुंचकर जबरदस्ती गेट उठाकर एल.एन.जी.ब्रांच में पानी प्रवाहित कर हैड पर कब्जा करते हुए धरने पर बैठ गये। काश्तकारों द्वारा की गयी गैर कानूनी कार्यवाही पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा संबंधित दोषी काश्तकार श्री हरजिन्द्र सिंह मान, श्री गुलाब सिंह एवं 25-30 अन्य काश्तकारों के विरूद्ध पुलिस थाना, हिन्दूमलकोट में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ