अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान के प्रस्ताव मांगे

 अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान के प्रस्ताव मांगे

श्रीगंगानगर, । गत दिनों श्रीगंगानगर जिले में मानसून सत्रा 2022 के दौरान अत्यधिक वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण हुए नुकसान का सर्वे किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं प्रभारी अधिकारी सहायता डॉ. हरीतिमा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि आपदा विभाग राजस्थान एवं ग्रह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के अनुसार परिपत्रों में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप समिति का गठन कर मकान क्षति, जनहानि, पशु क्षति, फसल खराबा आदि का सर्वे कर निर्धारित प्रपत्रों में तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ