अल्पसंख्यक समुदाय के ऋणियों हेतु एक मुश्त समाधान योजना

 अल्पसंख्यक समुदाय के ऋणियों हेतु एक मुश्त समाधान योजना

श्रीगंगानगर, । अल्पसंख्यक समुदाय के जिन लाभार्थियों को कार्यालय द्वारा 31 मार्च 2022 तक ऋण प्रदान किया गया है, उन लाभार्थियों के लिये राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी नि. लि. द्वारा (ओटीएस) एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक अगर किसी ऋणी द्वारा सम्पूर्ण बकाया ऋण राशि एक मुश्त जमा करवाई जाती है तो उस ऋणी को सम्पूर्ण दण्डनीय ब्याज की छूट प्रदान की जायेगी। योजना के तहत सभी पात्रा ऋणियों को डाक के माध्यम से कार्यालय द्वारा प्रपत्रा 1 भिजवाया जा रहा है, जिसमें ऋणी के 31 जुलाई 2022 तक बकाया ऋण राशि (मूलधऩब्याज़दण्डनीय ब्याज) का विवरण है। अगर कोई ऋणी इस योजना में लाभ लेने का इच्छुक है तो वह कार्यालय में उपस्थित सम्पूर्ण जानकारी लेकर प्रपत्रा-2 में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ