श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चनुव 2023 के दौरान श्रीगंगानगर क्षेत्र की 6 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का लेनदेन करने के लिये अलग से बैंक खाता संचालित करना होगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च के संबंध में नया बैंक खाता खुलवाने के साथ-साथ चैक बुक भी लेनी होगी। चुनाव से संबंधित खर्च का लेनदेन इसी खाते से करना होगा। नये बैंक खाते से उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय का सही लेखांकन के प्रयोजन को लेकर नया खाता व चैक बुक इश्यू करवानी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे