जिला कलक्टर ने करणपुर में किया स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण

 

जिला कलक्टर ने करणपुर में किया स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का निरीक्षण
बीसीएमओ और शिविर प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर। स्वस्थ भारत, विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में शिविरों का आयोजन जारी है। बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने श्रीकरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीएमओ और शिविर प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के दौरान जिला कलक्टर द्वारा आमजन से भी बातचीत की गई। उन्होंने शिविर में हो रही जांचों के बारे में जानकारी लेते हुए वार्ड में भर्ती रोगियों से भी बात की। डॉ. चरणजीत सिंह और डॉ. नीरज अरोड़ा द्वारा जिला कलक्टर को शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की जानकारी दी गई। उसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा डॉ. चरणजीत सिंह और डॉ. नीरज अरोड़ा को उक्त शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि जिले में 17 सितंबर से शुरू हुए अभियान के तहत  स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एसडीएम श्रीकरनपुर श्री श्योराम सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ