अनूपगढ। जिला कलक्टर एव जिला मजिस्ट्रट श्रीमती कल्पना अग्रवाल के आदेशो की पालना में तहसील घड़साना/रावला में आगामी दीपावली के त्यौहार पर पटाखो के विक्रय करने के लिए आवश्यक अस्थाई लाईसेन्स जारी करने के लिए उपखण्ड कार्यालय घड़साना में आवेदन पत्र दिनांक 08 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक प्राप्त किये जावेगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि तहसील रावला में पटाखा बैचान करने के लिए रावला मण्डी मे ग्राम पचांयत के सामने खाली जगह एवं घड़साना मुख्यालय पर राजकीय स्टेडियम के मैदान में नजदीक वाटर वर्क्स में पटाखा बैचान करने के लिए लगाई जानेवाली अस्थाई दूकानो के लिए स्थान तहसीलदारों के द्वारा चिन्हित किये गये है। पटाखे विक्रय करने के लिए जारी किये जाने वाले लाईसेन्स के लिए आवेदक को तीन प्रतियो में आवेदन पत्र मय फोटो, ब्ल्यु प्रिन्ट नक्शा एंव देय शुल्क जमा करवाकर चालान की प्रति के साथ प्रस्तुत किया जाना होगा। इस आवेदन के साथ ग्राम पंचायत की अनापत्ति प्रमाण पत्र सलग्न करते हुए पुलिस थाना एवं तहसील कार्यालय की रिपोर्ट करवानी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे