करें परवाह, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना कर बनाये रखें अपनों की मुस्कान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यशाला में बोले वक्ता
वीडियो और प्रस्तुतियों के माध्यम से किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 की थीम ‘परवाह‘ के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। आयोजन में वक्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से सड़क सुरक्षा जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यशाला में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी। इस दौरान वाहनचालकों के साथ-साथ आमजन को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने अपने खुद के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह निर्धारित गति सीमा और सील्ट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने से सुरक्षित यात्रा संभव है। सड़क सुरक्षा नियमों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इनके पालन से न केवल हम अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
उपस्थितजनों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सदैव हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलायें। अभिभावक भी ध्यान रखे और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। गुड सेमेरिटन योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर किसी का जीवन बचाया जा सकता है। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने सभी से नशा नहीं करने और नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करने का भी आह्वान किया।
डीआईजी पुलिस श्री गौरव यादव ने भी सड़क सुरक्षा नियमों को सभी के लिये महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इनके पालन से सुरक्षा संभव है। अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने से होते हैं। इसलिये वाहन चलाते समय किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाया जाना चाहिए ताकि अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा हो सके। शराब पीकर वाहन नहीं चलाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी जागरूक होकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अवधेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।
इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा तथा गुड सेमेरिटन योजना के महत्व को रेखांकित किया। विद्यार्थी वरूण ने ट्रेफिक लाईट नियमों की जानकारी देकर इनके पालन का आह्वान किया जबकि पीपीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा अभियान के एंथम गीत ‘परवाह करेंगे‘ का प्रदर्शन किया गया। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत कलाकार श्री सहीराम, श्री अंश, श्री अमन, श्री शिवनाथ और उनकी टीम ने नाटक मंचन के माध्यम से उपस्थितजनों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
मौके पर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और सीपीआर का डेमो देकर बताया गया कि किस तरह से सड़क हादसे में आरंभिक उपचार और तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस श्री अजय राठौड़, यातायात प्रभारी श्री रघुवीर बीका, डॉ. मीतू सिंह, श्री अजय गुप्ता, श्री श्याम जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे