समेजा कोठी वाटर वर्क्स में जल भंडारण डिग्गी के नहीं हैं बाड़बंदी कभी भी हो सकता हैं हादसा

 

समेजा कोठी।जनता जल योजना के तहत बने वाटरवर्क्स की पेयजल डिगी आम रास्ते पर बिना बाड़बंदी के भरी होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता हैं।बीते कुछ समय से खुले बोरवेल में गिरने से लगातार हादसों के समाचार सुनने को मिल रहे है जिस पर प्रशासन ने भी खुले बोरवेल बंद करवाने की मुहिम चला रखी हैं।लेकिन इस तरह की लापरवाही से समय रहते न चेते तो कभी भी जनहानि हो सकती हैं।

जलदाय विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार वाटर वर्क्स में चारदीवारी का अभाव बताया व जल्द जनप्रतिनिधि कोटे से काम करवाने की बात कही।वही जानकारी दी गई कि रा वाटर पाइप लाइन,पेंट का काम बाकी पड़ा है जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ