Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में विकास कार्यों की बड़ी योजना,सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में होगा काम, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट,कांग्रेस ने बताया निराशजनक बजट

हनुमानगढ़ में विकास कार्यों के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। इसमें बुनियादी ढांचे से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा तक के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। चूना फाटक पर 35 करोड़ की लागत से आरयूबी का निर्माण किया जाएगा। रावतसर में 80 लाख रुपये की लागत से 10 किलोमीटर बाईपास का डीपीआर तैयार होगा। रोडवेज बस स्टैंड के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सबसे बड़ा निवेश सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में होगा। इसके लिए 3,650 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। सीवरेज और ड्रेनेज के लिए 3,450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 57 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर साइंस की नई शाखा खुलेगी। खेल सुविधाओं में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण होगा। स्वास्थ्य सेवाओं में रासलाना में उप स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन होगा। जिला अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाई जाएगी।

खाद्य सुरक्षा के लिए नई प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। सावित्री बाई फुले छात्रावास के लिए 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पोक्सो एक्ट के लिए विशेष न्यायालय की स्थापना होगी। भादरा में विद्युत विभाग का नया कार्यालय खुलेगा। सिंचाई के लिए 590 करोड़ रुपये से एक लाख 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पक्की नहरों का पुनर्निर्माण होगा। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मिल्क प्लांट की क्षमता विस्तार पर 115 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले स्पिनिंग मील भी नहीं चली

हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने राजस्थान की भाजपा सरकार की ओर से बुधवार को आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट को हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताया है। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि स्टूडेंट की बात करें, मध्यमवर्गीय व्यापारी-बेरोजगार की या छोटे किसानों-उद्योगपतियों की, इन वर्ग के लोगों को जिस तरह की उम्मीदें इस बजट से थीं, उन उम्मीदों पर आज का बजट कहीं भी खरा नहीं उतरा। दादरी ने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के सन्दर्भ में कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले का युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर जिस तरह से नशे की चपेट में है, उन युवाओं को नशे की चपेट से बाहर निकालकर मुख्यधारा में रोजगार देकर किस प्रकार से लाया जाएगा, इस तरह की स्पष्ट घोषणा भी आज के बजट में नहीं की गई। यह भी अत्यंत निराशाजनक है। इसी प्रकार राजस्थान के नवरत्नों में से एक रत्न हनुमानगढ़ जिले की स्पिनिंग मिल, जो गत भाजपा के शासन में ही बंद हुई थी, उस स्पिनिंग मिल को गत कांग्रेस के शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुन: शुरू करने की घोषणा की गई थी। वो भी पूरी नहीं हुई। 

पारीक बोले डबल इंजिन का बजट ऊंट के मुंह में दंत मंजन जैसा

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक ने कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा पेश किए गए वित्तीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार खुद को डबल इंजन की सरकार कहती है लेकिन आज उसने इस बजट के माध्यम से साबित कर दिया है की वर्तमान भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को केसरिया दंत मंजन से चमकाने की कोशिश की है 
अश्विनी पारीक ने कहा कि चाहे वह डेढ़ लाख संविदा कर्मियों को नौकरी देने की बात हो, स्वास्थ्य योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गो को फ्री दवा देने की बात हो या पेंशन की बात हो सभी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं में कटौती करके इस वर्ष के वित्त बजट में पेश किया है।

किसान बोले किसानों के लिए राहत

हनुमानगढ़ निवासी अनिल थोरी बताते है कि आज के बजट में किसान सम्मान निधि,तार बंदी और डिगियो के लिए जो बजट दिया गया है। वो सभी किसानों के लिए खुशियां लेकर आएगा। बजट धरातल पर उतरा तो किसानों को फायदा भी होगा। वहीं, किसान संदीप गोदारा ने कहा कि किसानों को महत्वपूर्ण सौगात बजट में दी गई है। किसान सम्मान निधि में बढोतरी करते हुए 9 हजार करना हमारे लिए राहत की खबर है। किसान इस सहायता से मजबूत होगा।

युवा बोले रोजगार मिलेगा तो विद्युत उपभोक्ता बोले 150 यूनिट मुफ्त बिजली अच्छा कदम

हनुमानगढ़ निवासी प्रवीन कुमार ने कहा कि राजस्थान में आज का बजट आमजन के हित का बजट हैं। बिजली बिलों में पहले 100 यूनिट मुफ्त थी वो अब 150 यूनिट कर दी गई है जो राहत की खबर है। वहीं,युवा छात्र विपुल राज ने कहा कि युवाओं के लिए राजस्थान की सरकार का बजट अच्छा रहा। सरकारी नौकरी में 1.25 लाख और निजी क्षेत्र के 1.50 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की गई हैं। जो की बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष ने बताया शानदार बजट

भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भाजपा सरकार का पहला बजट पेश किया, जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। बजट में रोजगार सृजन, कृषि सुधार और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं। सरकार ने प्रदेश के किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है, जिससे उन्हें खेती और पशुपालन के लिए अधिक ऋण मिल सकेगा। सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे जल संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement