अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर आगामी आदेश तक रोक लगाई

 जिला प्रशासन ने किया धर्मशालाओं का अधिग्रहण

अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर आगामी आदेश तक रोक लगाई

श्रीगंगानगर,। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में जिले में तेज बरसात और जलभराव की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया गया हैं। इसी सन्दर्भ में जिला कलक्टर द्वारा जिले के समस्त राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है।

ं जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार अत्यधिक वर्षा के कारण कच्ची बस्तियों एवं शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित चार धर्मशालाओं का अधिग्रहण किया गया है। पंचायती धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाल, गुरूद्वारा सिंह सभा भवन और धानक धर्मशाला का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त धर्मशालाओं में आमजन के ठहरने की व्यवस्थाओं के लिए गंगानगर तहसीलदार श्री विक्रम सिंह को प्रभारी और चार नायब तहसीलदारों को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी सन्दर्भ में जिला कलक्टर द्वारा वर्तमान में मौसम विभाग की चेतावनी एवं अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत जिले के समस्त राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ