भारी बरसात के मद्देनजर सुरक्षित और जागरूक रहें आमजन, अनावश्यक घर से ना निकलें, बरतें आवश्यक सावधानी
-जिला प्रशासन ने की अपीलए कंट्रोल रूम 0154-2440988 पर दे सकते हैं सूचना
-जिला कलक्टर और एडीएम प्रशासन ने किया वर्षा जल निकासी व्यवस्था का अवलोकन
श्रीगंगानगर। जिले में बीती गुरुवार रात से जारी भारी बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आमजन से सुरक्षित और जागरूक रहने का आह्वान किया है। जारी अपील में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने आह्वान किया है कि आमजन बरसात के चलते अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें। सभी प्रकार की आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।
शुक्रवार को सुबह के पश्चात शाम को भी जिला कलक्टर द्वारा वर्षा जल निकासी व्यवस्था का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने सूरतगढ़-पदमपुर मार्ग, जस्सा सिंह मार्ग, बसंती चौक, सूरतगढ़ मार्ग, पदमपुर रोड, सुखाड़िया सर्किल सहित अन्य स्थानों से वर्षा जल निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, श्री सुरेंद्र पूनिया सहित अन्य मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बीती गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक 98 एमएम और शुक्रवार शाम तक 116 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर भी भारी बरसात हुई है। उन्होंने बताया कि भारी बरसात के मद्देनजर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। वर्षा जल निकासी के लिए समस्त एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और नगर निकाय अधिकारी फील्ड में निरन्तर प्रयासरत हैं।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे सुरक्षित रहें और जागरूक रहें। कच्चे घरों में निवासरत लोगों से सावधानीपूर्वक रहने अथवा किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बरसात की वजह से ऐसे घरों में नुकसान हो सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वे जर्जर और कच्चे घरों की बजाय किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचें। इस संबंध में सहायता या सूचना के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0154-2440988 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन द्वारा वर्षा जल निकासी के लिए समस्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। नगर परिषद व नगर विकास न्यास की ओर से वर्षा जल निकासी के लिए 30 से ज्यादा मोटरए 10 पम्प सैटए 5 अग्निशमन वाहनए 5 जेसीबीए 10 टैंकर और जेटिंग मशीन सहित अन्य संसाधन लगाए गए हैं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे