क्लेट टॉपर गीताली गुप्ता ने की जिला कलक्टर से मुलाकात
श्रीगंगानगर। क्लेट परीक्षा में पूरे भारत में टॉप करने वाली सुश्री गीताली गुप्ता ने गुरुवार को जिला कलक्टर से मुलाकात की। इस दौरान जिला कलक्टर ने गीताली को उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान जिला कलक्टर ने गीताली की उपलब्धि को जिले के लिए बेहद गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे बालिकाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने गीताली के परिजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उपलब्धि में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। गीताली के साथ-साथ उसके परिजनों ने भी जिला कलक्टर और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता रीना, जिला परिषद सीईओ गिरधर, गंगानगर एसडीएम नयन गौतम सहित गीताली के परिजन मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे