भोमपुरा गौशाला की पूर्व संचालन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

 

भोमपुरा गौशाला की पूर्व संचालन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

जिला कलक्टर ने किया भोमपुरा गौशाला का निरीक्षण

गौशाला की नई समिति गठन को लेकर दिये निर्देश

गौवंश के लिये चारे, सर्दी से बचाव और उपचार की समुचित व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर उपखण्ड स्थित भोमपुरा में संचालित इच्छापूर्ण गौशाला में गौवंश की मृत्यु प्रकरण के तहत गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की नई समिति गठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गौवंश के लिये चारे, उपचार और सर्दी से बचाव सहित अन्य व्यवस्थाएं समुचित रूप से करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को ही प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले की समस्त गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भोमपुरा गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि अपर्याप्त सुविधाओं की वजह से गौवंश की मृत्यु हुई। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में गौशाला की पूर्व संचालन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उक्त गौशाला को नियमित रूप से राज्य सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ-सफाई, सर्दी से बचाव और चारे की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं मिली। इस पर जिला कलक्टर ने तुरन्त प्रभाव से समस्त व्यवस्थाएं करने के लिये उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं रहनी चाहिए। गौवंश के लिये समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने गौशाला संचालन के लिये नई कमेटी के गठन और व्यवस्थाओं में सुधार के लिये पशुपालन विभाग के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी।

इसके पश्चात जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले की समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कर मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक संचालित गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने, चारा, पेयजल, उपचार, सर्दी से बचाव सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, रायसिंहनगर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र, शरणपाल सिंह मान, पूर्व विधायक  बलवीर लूथरा, हर्षिता मिढ्ढा सहित ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ