जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार ने केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर ने केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण दौरान कारागृह में निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर प्रकरणों में पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्ताओं के बारे में जानकारी ली गई तो समस्त बंदियों के पास अपने प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया गया तथा नई आमद बंदियों से वार्ता की तो किसी भी बंदी द्वारा कारागृह में भोजन, पानी, चाय इत्यादि सम्बंधी कोई शिकायत नहीं की गई। इस दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। कारागृह में स्थित बैरकों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था पाई गई। इस दौरान कारागृह में अवस्थित विधिक सेवा क्लिनिक का भी जायजा लिया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नियुक्त विजिटिंग अधिवक्ता व पीएलवी द्वारा नियमित रूप से बंदियों के विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों में अभिलेख का संधारण किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश ने बंदीगण को साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई ताकि सर्दी के मौसम में किसी तरह का कोई संक्रमण ना फैलने पाये। सजाबंदियों की परिजनों से वार्ता करने हेतु वार्ड के बाहर ही एसटीडी की सुविधा होना पाई गई। इसके पश्चात् कारागृह में कीचन की विजिट कर भोजन की गुणवत्ता व डाइट स्केल की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक श्री महावीर प्रसाद, कारापाल, ओमप्रकाश सहित कारागृह स्टाफ उपस्थित मिले। इसके साथ ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ रोहताश यादव भी उपस्थित रहे जो सप्ताह में तीन दिवस जेल विजिट कर नई आमद बंदियों से वार्ता कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे