आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने किया नंदीशाला, पदमपुर रोड़ गौशाला व सुखाड़िया सर्किल गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण।
श्रीगंगानगर। आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह यादव द्वारा आज मिर्जेवाला रोड़ स्थित नंदीशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नंदीशाला में सभी व्यवस्थायें जैसे तुड़ी का पर्याप्त स्टॉक, नियमित रूप से हरा चारा की आपूर्ति व गौवंश की देखभाल इत्यादि सही पाई गई। आयुक्त द्वारा जानकारी लिये जाने पर नंदीशाला प्रभारी अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि नंदीशाला में लगभग 250-300 गौवंश रखने की क्षमता है तथा वर्तमान में 269 गौवंश की देखरेख की जा रही है। यहां चौकीदारों की ड्यूटी शिफ्टवाइज लगाई हुई है व रिकार्ड संधारित किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा नंदीशाला प्रभारी को नंदीशाला में क्षमता के अनुसार शहर से बेसहारा गौवंश को पकड़कर रखे जाने, सर्दी के मौसम को देखते हुए गौवंश हेतु आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने, पशुआहार (खल, गुड़ आदि) की और व्यवस्था किये जाने एवं गौवंश की सुचारू व नियमित रूप से देखभाल किये जाने, पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर गौवंश के स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने व सर्दी के मौसम में बीमार गौवंश को अलग बाड़े में रखने हेतु नंदीशाला प्रभारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण दौरान सहायक अभियंता सुमित कुमार माथुर साथ रहे। इसके उपरांत पदमपुर रोड़ गौशाला व सुखाड़िया सर्किल गौशाला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे