झुंझुनूं: माइनिंग विभाग में फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाने के मामले में सरपंच पुत्र गिरफ्तार

झुंझुनूं स्पेशल टीम ने पुरना गांव निवासी सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
झुंझुनूं स्पेशल टीम ने पुरना गांव निवासी सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है।


झुंझुनूं। माइनिंग विभाग में फर्जी दस्तावेज लगाकर 'देव कंस्ट्रक्शन कंपनी' बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झुंझुनूं स्पेशल टीम ने पुरना गांव निवासी सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था।पुलिस का कहना है कि सुनील गुर्जर ने माइनिंग विभाग में फर्जी कागजात जमा कराकर कंपनी का पंजीकरण करवाया था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपी वर्तमान पुरना सरपंच का पुत्र बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सुनील गुर्जर संजय देव गुर्जर का बड़ा भाई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ