जिले में 19 दिसम्बर से शुरू होगा सुशासन सप्ताह
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशों की पालना में एसीएम स्वाति गुप्ता की अध्यक्षता में 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले सुशासन सप्ताह पर विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में अभियान के क्रियान्विति चरण में जिले में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर के फोलोअप कैम्प के साथ लोक शिकायतों के निस्तारण एवं उन्नत सेवा प्रदायगी के लिए प्रशासन गाँव की ओर शिविर पंचायत समिति, तहसील, भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर आयोजित किये जाएगे।
इन विशेष कैम्पों में सीपीग्राम व लोक शिकायतों के निस्तारण, सुशासन संबंधित नवाचारों एवं लोक शिकायतों के निस्तारण की सफलता की कहानियां पोर्टल पर फोटोग्राफ सहित प्रदर्शन किया जावेगा। 23 दिसम्बर 2025 को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा। बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान, विक्रम गिल, विजय बिश्नोई, सूर्यदीप, तहसीलदार भू-अभिलेख राहुल, जयप्रकाश शर्मा पंकज गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे