Advertisement

Advertisement

राजस्थान के चूहे हुए शराबी, कोर्ट ने माँगा जवाब तो बोले चूहे गटक गये 432 बोतल बियर और 83 पव्वे शराब, । Report Exclusive

Demo photo


उदयपुर/राजस्थान । आप जानकार हैरान होंगे की कोई चूहा भी 432 बोतले बियर और 83 पव्वे शराब पी सकता हैं । हाँ ऐसा ही कुछ हुआ हैं राजस्थान के उदयपुर जिले में दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर के मुताबिक़ मामला बड़ा पेचीदा नजर आ रहा हैं ।

8 वर्ष पहले जब्त की शराब को गटक गये चूहे 

जी हाँ अटपटा जरुर हैं पर ये सही भी हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 साल पूर्व आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में एक मकान से जब्त की गई बीयर की 36 कार्टन में 432 बोतलें और शराब के 83 पव्वे विभाग के मालखाने में चूहे गटक गए। 

कोर्ट में पेश की खाली बोतले व पव्वे

 सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान मालखाना प्रभारी ने खाली बोतलें पेश की। 8 वर्ष पूर्व दर्ज हुए इस मामले की एसीजेएम-3 न्यायालय में सुनवाई के दौरान शराब तस्करी के आरोपी पीयूष सुहालका के वकील गणपत चौधरी ने अदालत से गुजारिश की थी कि मालखाना इंचार्ज जब्त की गई शराब की बोतलें अदालत में पेश करें। अदालत के आदेश की पालना में खाली बोतलें पेश की गई। अदालत ने बोतलें खाली होने का कारण पूछा तो बताया गया कि बोतलों में से शराब चूहे पी गए।

प्राक्रतिक कारणों से भी विलुप्त होना बताया

चूहे तो शराब पी ही गये साथ में इसके अलावा शराब की कुछ मात्रा प्राकृतिक कारण से लुप्त होने की जानकारी दी गई। आबकारी जमादार ने बताया कि बारिश के मौसम में मालखाना में सीलन होने से शराब उड़ जाती है। अदालत ने इन बातों को रिकॉर्ड पर दर्ज किया। 

ऐसे की गयी थी कार्रवाई 

अदालत सूत्रों के अनुसार 16 जून 2009 को आबकारी निरोधक दल प्रभारी चंद्रभान सिंह ने सवीना स्थित रोशन जी की बाड़ी में पीयूष सुहालका के मकान पर छापा मार कर 36 पेटी बीयर में 432 बोतलें, 35 पव्वे ऑफिसर चॉइस व्हिस्की, 36 पव्वे देशी शराब घूमर और 12 गुलाब के पव्वे जब्त किए थे।


इन सभी रिपोर्ट्स पर गौर की जाए तो बिहार का एक किस्सा जरुर याद आता हैं जिसमें करीबन 9 लाख की शराब पीने की बात अदालत में कही गयी थी । जी हाँ बिहार में भी कुछ ऐसा ही वाक्य सामने आया था जो अभी तक देश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं । आज राजस्थान में आये इस वाक्य ने एक बार फिर से उन तमाम पहलुओ को उजागर कर दिया हैं जिनके बारे में हम सोचते भी नहीं हैं । इस मामले के बाद से राजस्थान भर में चर्चा का विषय जरुर बन गया हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement