मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- राजस्थान के 200विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अलग पहचान रखने वाले एंव भारत–पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे श्री करणपुर विधानसभा क्षेत्र यहा की जनता जनार्धन ने भाजपा के सबसे लोकप्रिय जुमले “अच्छे दिन आयेंगे” के झांसे में आकर भरपूर समर्थन देकर गांव-गुवाड से लेकर पंचायत समिति ,नगरपालिका , विधानसभा सहित लोकसभा चुनावो में भाजपा को अपना अमूल्य मत देकर जीता दिया और संयोग से हर जगह भाजपा की सरकार बन गई! किन्तु भाजपाई नुमाईन्दे ही अब जनता जनार्धन की उम्मीदों को धत्ता बताते हुये अपनी ही पार्टी के नारे “अच्छे दिन आयेंगे” को जमकर पलिता लगा रहे है! जिसकी बानगी आये दिन देखने को मिल रही है आज सोमवार को तो नगरपालिका में काबिज भाजपा बोर्ड एंव अधिशाषी अधिकारी द्वारा गत लम्बे समय से जानबूझ कर लटकाये जा रहे वारिसनामा को नही बनाये जाने से परेशान होकर करीब 78 वर्षिय वृद्धा को मजबूरन नगरपालिका के सामने अनिश्चितकाल के लिये भूख हडताल पर बैठना पडा
देखे विडियो क्या कहा पीड़ित ने
वारिसनामा जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चिकाल के लिये भूख हडताल बैठी 78 वर्षिय वृद्धा लाजवन्ती देवी पत्नि मदन चन्द अग्रवाल ने उपजिलाधीश मुकेश बारठ को पचास रूपये के स्टाम्प पैपर पर शपथ सहित दिनांक 22मार्च 2017 व 27अप्रैल 2017 को दिये गये प्रार्थना पत्र की छायाप्रति मिडिया को दि जिसमे उन्होंने उल्लेख किया हुआ है कि उनके पति मदन चन्द अग्रवाल निवासी 16 बी ब्लाक श्री करणपुर की मृत्यु 19 जुलाई 2015 को हो गई जिसका मृत्यु प्रमाण-पत्र बीकानेर नगर निगम द्वारा जारी किया गया है!
ये भी पढ़े - श्री करणपुर में चोरियां बदस्तूर जारी, दलाल कलमघसीट लगे पुलिस की वाहवाही रूपी तेल मालिस में
मदन चन्द के कुल 5जायज कानूनी वारिस है! जिनका वारिसनामा बनवाने के लिये नगरपालिका श्री करणपुर में 16फरवरी 2017 को आवेदन किया था जो 22फरवरी 2017 को खारिज कर दिया गया! नगरपालिका ने हमारा वारिसनामा का आवेदन तो रद्द कर दिया परन्तु अन्य लोगों के जारी कर भेदभाव किया जा रहा है तथा हमारा वारिसनामा जान बूझ कर नहीं बनाया जा रहा है व हमे बार बार नगरपालिका के चक्कर कटवाए जा रहे है नगरपलिका जाने पर नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जोहिया ,उनके पति लक्ष्मीनारायण जोहिया , अधिशासी अधिकारी बहादुर सिंह , कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार बुडाकिया व पार्षद राजेन्द्र भादू हमे तंग परेशान करते है!
ये भी पढ़े - करनपुर में अचानक धू-धु कर जल उठा ट्रांसफार्मर
ये भी पढ़े - श्री करणपुर में चोरियां बदस्तूर जारी, दलाल कलमघसीट लगे पुलिस की वाहवाही रूपी तेल मालिस में
मदन चन्द के कुल 5जायज कानूनी वारिस है! जिनका वारिसनामा बनवाने के लिये नगरपालिका श्री करणपुर में 16फरवरी 2017 को आवेदन किया था जो 22फरवरी 2017 को खारिज कर दिया गया! नगरपालिका ने हमारा वारिसनामा का आवेदन तो रद्द कर दिया परन्तु अन्य लोगों के जारी कर भेदभाव किया जा रहा है तथा हमारा वारिसनामा जान बूझ कर नहीं बनाया जा रहा है व हमे बार बार नगरपालिका के चक्कर कटवाए जा रहे है नगरपलिका जाने पर नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जोहिया ,उनके पति लक्ष्मीनारायण जोहिया , अधिशासी अधिकारी बहादुर सिंह , कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार बुडाकिया व पार्षद राजेन्द्र भादू हमे तंग परेशान करते है!
ये भी पढ़े - करनपुर में अचानक धू-धु कर जल उठा ट्रांसफार्मर
भूख हडताल पर बैठी वृद्धा लाजवन्ती देवी व अनशनकारी वृद्धा के पुत्र श्यामसुन्दर गोयल ने बताया कि नगरपालिका में वारिसनामा बनवाने के लिये लिखित निवेदन किया था परन्तु नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जोहिया ने वारिसनामा बनाने से इन्कार कर दिया तो हमने नगरपालिका के सामने अनिश्चितकालीन भूख हडताल का प्रार्थना-पत्र उपखण्ड अधिकारी को पेश किया जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने नगरपालिका अध्यक्ष अनिता जोहिया के पति लक्ष्मीनारायण जोहिया,उपसभापति श्यामसुन्दर कम्बोज,वार्ड पार्षद राजेन्द्र भादू,नपा अधिशाषी अधिकारी बहादुर सिंह एंव तहसीलदार को अपने कार्यालय में बुलाकर एक मिटिंग करवाई जिसमे लक्ष्मीनारयण जोहिया ने माना कि वारिसन सही है हम वारिसनामा बना देंगे! उसके बाद 26मार्च2017 को नपा अध्यक्ष से उक्त वारिसनामा बनवाने के लिये आवेदन किया तो नपा अध्यक्ष अनीता जोहिया ने हमारा वारिसनामा बनाने से स्पष्ट मना कर दिया! जिस पर वृद्धा लाजवन्ती देवी ने उपखण्ड अधिकारी को दुवारा प्रार्थना-पत्र देकर 5मई तक वारिसनामा जारी करवाने के निवेदन के साथ ही वारिसनामा 5मई तक जारी न करने पर नपा के सामने अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी थी! वारिसनामा जारी नही किये जाने पर वृद्धा पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठ गई! जिसके बाद प्रशासन के तो हाथ पैर फुल गये है किन्तु नपा अध्यक्ष के कानो पर अभी तक जूं नही रैंग रही ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे