Advertisement

Advertisement

मार्गदर्शक बोर्ड पर लगा दिए विज्ञापन,सड़कों पर लगाए गए संकेत बोर्ड बने विज्ञापनों का अड्डा । Report Exclusive


दिलीप सेन की रिपोट 

प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को दर्शाने वाले संकेतक बोर्ड पर  इन दिनों पर में निजी संस्थान स्कूल संकेतक बोर्ड पर अपने विज्ञापन चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं इस तरह से तो विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए PWD द्वारा लगाए सड़कों पर बोर्ड का उपयोग निजी स्कूल संचालक बेधड़क कैसे कर रहे हैं

ये भी पढ़े - युवा मोर्चा की बैठक संपन्न

 इस तरह से विज्ञापन प्रकाशित करने पर सड़कों पर ग्रामीण क्षेत्र के गांव को दर्शाने वाले नाम न मिलने के कारण आमजन परेशान होता नजर आ रहा है जगह जगह निजी स्कूल संस्थाओं के बोर्ड पर अपने विज्ञापन को चर्चा करते हुए दर्शाए जा रहे हैं इस पर प्रशासन की ओर से कोई भी कार्य भी नहीं की जा रही हैं अगर यही हालत रहा तो राहगीरों को परेशान  होना पड़ रहा है  यात्रियों को जाने आने के लिए  बोर्ड ही एक सहारा रहता था

ये भीं पढ़े -वन्य जीवों की गणना बुधवार से

जिसके सहायता से  अनजान रहा किर्बी  राहगीर भी  यथावत स्थान पर पहुंच जाता था लेकिन इन दिनों में  निजी संस्था निजी स्कूल विज्ञापन चिपकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसके चलते नागरिक परेशान होता नजर आ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement