हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर को रिले केन्द्र के पास स्थित रेल्वे फाटक पर ओवरब्रिज बनाये जाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार कई रेल गाडी इस फाटक से होकर निकलती है जिसके कारण अधिकतर फाटक बंद रहता है तथा वाहनों की लबी लाईने लगती है।
ये भी पढ़े - राजस्थान के चूहे हुए शराबी, कोर्ट ने माँगा जवाब तो बोले चूहे गटक गये 432 बोतल बियर और 83 पव्वे शराब,
हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन के आस पास गांवेां, दुध डेयरी व इण्ड्रस्ट्रीज ऐरिया जाने के लिये यह मुय मार्ग है, वेयर हाउस इस फाटक से पहले है जिसमें भारीवाहन जैसे ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक आदि माल वेयरहाउस में लाते ले जाते है तथा फाटक बंद होने से वहां वाहनों का दबाव बना रहता है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने वित मंत्री अर्जुन मेघवाल, रेल मंत्री सुरेश प्राु के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग कि है कि रिेले केन्द्र के पास स्थित फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जाये। इस मौके पर राजेश सिंगला, अक्षय गोयल, संदीप नारंग, प्रेम गोदारा, मनोज तंवर, परसाराम नंदा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, शेरपाल सिह जादौन, केदार गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ये भी पढ़े - राजस्थान के चूहे हुए शराबी, कोर्ट ने माँगा जवाब तो बोले चूहे गटक गये 432 बोतल बियर और 83 पव्वे शराब,
हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जंक्शन के आस पास गांवेां, दुध डेयरी व इण्ड्रस्ट्रीज ऐरिया जाने के लिये यह मुय मार्ग है, वेयर हाउस इस फाटक से पहले है जिसमें भारीवाहन जैसे ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक आदि माल वेयरहाउस में लाते ले जाते है तथा फाटक बंद होने से वहां वाहनों का दबाव बना रहता है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने वित मंत्री अर्जुन मेघवाल, रेल मंत्री सुरेश प्राु के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग कि है कि रिेले केन्द्र के पास स्थित फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जाये। इस मौके पर राजेश सिंगला, अक्षय गोयल, संदीप नारंग, प्रेम गोदारा, मनोज तंवर, परसाराम नंदा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, शेरपाल सिह जादौन, केदार गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे