श्रीगंगानगर, 28 फरवरी। हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पुरूषवर्ग, सब जुनियर, बालक वर्ग एवं जुनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली राजस्थान की टीमों के चयन ट्रायल हेतु हॉकी राजस्थान द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
हॉकी राजस्थान के उपाध्यक्ष श्री एम.एस.बराड़ ने बताया कि सब जुनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के चयन के लिये 2 मार्च को भीलवाड़ा में चयन ट्रायल कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें जनवरी 2001 या उसके बाद जन्म लेने वाले छात्रा भाग ले सकते है।
जुनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु 4 मार्च से सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन ट्रायल कार्यक्रम रखा गया है। इसमें जनवरी 1998 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी छात्राएं भाग ले सकते है।
श्री बराड़ ने बताया कि राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरूष वर्ग की राजस्थान टीम के चयन के लिये 6 मार्च को अलवर मं चयन ट्रायल कार्यक्रम रखा गया है। चयन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीमों का चयन किया जायेगा। उक्त चयन ट्रायल कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिये श्री बराड़ के फोन नम्बर 94142-98160 पर संपर्क कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे