Advertisement

Advertisement

अब सेवा निवृत पुलिस कर्मचारीयों ने भी जताया एतराज़ कोटा थानाधिकारी को चांटा मारने का है मामला

हनुमानगढ़। सेवा निवृत पुलिस कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर का कोटा में थानाधिकारी के थप्पड़ मारने वाले विधायक पति को गिरफ्तार करने वाले प्रकरण में निष्पक्ष जांच करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार कोटा में सत्ता पक्ष की विधायक की उपस्थिति में विधायक पति द्वारा पुलिस थानाधिकारी महावीर नगर कोटा के अंदर थाना अधिकारी श्री राम बडेसरा के थप्पड़ मारा गया है जो कि निंदनीय है उन्होंने बताया कि यह घटना केवल एक थाना अधिकारी के साथ नहीं हुई बल्कि इससे पूरे राजस्थान के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मैं आज सुरक्षा व हीन भावना पैदा हुई है। राज्य पुलिस कर्मचारी सुरक्षित नहीं है इसलिए जिला हनुमानगढ़ में सेवा नेत्र पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने कोटा विधायक के पति के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर उनकी गिरफ्तारी गिरफ्तारी की मांग की है।  इस मौके पर रिटायर्ड asp जोगेंद्र सिंह, काशीराम, सीताराम, भगता राम, सुभाष चंद्र, काशीराम कस्वा, जयकिशन स्वामी सहित अन्य रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement