हनुमानगढ़ । गांव मुंडा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ग्राम पंचायत मुंडा में सार्वजनिक स्थलों से हरे वृक्ष न काटने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार ग्राम पंचायत मुंडा में सरपंच पति व देवर द्वारा गलियों में अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शीशम नीम की करा दी के कई वृक्ष सफाई के नाम पर कटवाए जा रहे हे। तथा इनको ठेकेदार को बेचकर सार्वजनिक संपत्ति व पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा रोकने में नारी बनवाना कह रहे हैं और लोगों के साथ गाली गलोज करते हैं तथा पैसे ग्राम पंचायत में जमा होना बता रहे हैं जबकि ग्राम पंचायत द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लिया हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव से हरे भरे वृक्षों को ने काटा जाए। इस मौके पर बलराम सिंह विजय कुमार बलवीर सिंह घेरू राम शिवकुमार हंस राम अन्य ग्रामीण मौजूद थे
Social Plugin