Advertisement

Advertisement

आवासीय पट्टो को लेकर विधानसभा में उठी आवाज,अब 14 अप्रेल से चलेगा विशेष अभियान

जयपुर । पुरे प्रदेश में आवासीय पट्टो के लिए काफी बार आवाज उठाई गई हैं वेसे की आज विधानसभा में भी इनको लेकर आवाज उठी थी । उसके जवाब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि पूरे राज्य मेंं आवासीय पट्टों की समस्या के समाधान के लिए पूरे राज्य में 14 अप्रेल  से विशेष अभियान चलाये जाने की बात कही ।

शून्यकाल में संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी ब्लाक में 30 ग्राम पंचायतों की आवासीय पट्टे की समस्या के सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर जवाब देते हुए श्री राठौड़ ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। इस समस्या का कारण है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों के आवासीय भूमि के नक्शे नहीं हैं और जिनके हैं वे कॉलोनाइजर के नक्शों से मेल नहीं खाते हैं।  वही मंत्री ने आश्वस्त किया कि अभियान के दौरान टिब्बी ब्लाक में आवासीय पट्टों की समस्या के समाधान के लिए विशेष रूप से प्रयास किये जायेंगे। अब देखने वाली बात ये हैं की आखिर कब तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।
Demo Photo

Advertisement

Advertisement