Advertisement

Advertisement

शेरगढ़ के समीप मौत का तांडव,भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत,परिवहन और यातायात विभाग भी लापरवाह,पढ़े पूरी स्टोरी

सडक़ हादसे में 18 की मौत, अब तक 17 की शिनाख्त

हनुमानगढ़ में शेरगढ़ के पास जीप-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत

परिवहन और यातायात विभाग भी लापरवाह 



सड़क हादसे के बाद मृतको को निकालते हुए


हनुमानगढ़ (प्रिंस वाटस/कुलदीप शर्मा ) राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुए भीषण हादसे में करीबन 17 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा इतना खतरनाक था किस सभी सवारियों का कचूमर ही निकल गया । देखने वाले सभी आमजन से लेकर पुलिस और चिकित्सकीय टीम के भी दिल रोने लगा । जहां देखो वहां लोगो का हुजूम उमड़ गया । एक-एक करके सभी मृत लोगो को निकाला गया । इस हादसे की चर्चा जिले से लेकर प्रदेश भर में आग की तरह फ़ैल गई ।

शेरगढ़ के समीप हुआ हादसा,करीबन 17 लोगो की दर्दनाक मौत
जिले में शेरगढ़ के पास शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे हुए भीषण सडक़ हादसे में कुल 18 मृतकों में अब तक 17 की शिनाख्त हुई है। सभी मृतक जीप सवार हैं। एक साथ 17 लोगो की हुई मौत से सभी तरफ मातम का सा माहौल छा गया ।





अब तक इन मृतको की हुई पहचान 

इसमें भीमसेन पुत्र महेंद्र पारीक निवासी मटोरियावाली ढाणी, सुभाष पुत्र देवीलाल बेनीवाल निवासी शेरगढ़, जुल्ले खां (२६) पत्नी सबीर निवासी लखूवाली, वुलसूम (१०) पुत्री सबीर निवासी लखूवाली, राजपाल पुत्र जगदीश बेनीवाल निवासी मटोरियावाली ढाणी, फिरदोश पत्नी जबलहक निवासी लखूवाली, जबलहक पुत्र सावन खां निवासी लखूवाली, सुरेंद्र पुत्र जगदीश निवासी बिजारणियांवाली ढाणी, इंद्राज पुत्र पृथ्वीराज जाट निवासी  सादुलशहर (श्रीगंगानगर), मांगीलाल पुत्र मुलताना राम भाट निवासी बिजारणियांवाली ढाणी, राजेंद्र पुत्र ब्रदीप्रसाद शर्मा निवासी नौरंगदेसर आदि शामिल हैं।

अस्पताल में रहा परिजनों और आम लोगो का जमावड़ा

शेरगढ़ के समीप हुए सड़क हादसे में करीबन एक साथ हुई 18 लोगो की मौत से पूरा अस्पताल परिजनों और आमलोगों की भीड़ से भर गया था । जहां पुरे अस्पताल में चारो तरफ चीख पुकार सुनाई पड़ रही थी । वहीं उन तमाम लोगो का भी जमावड़ा रहा जो मृत लोगो को देखने आये थे । एकबारगी व्यवस्था के बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाया तब जाकर कुछ राहत मिली ।



भीड़ को रोकने के लिए पुलिस बल रहा मौजूद  

















आँख से छलके आंसू,काँप उठे हाथ 

हनुमानगढ़ टाउन सवांददाता प्रिंस वाट्स जब मौक़े पर पहुंचे तो चारो तरफ लाशो का ढेर लगा हुआ था जहां देखो लाश ही लाश नज़र आ रही थी । सवांददाता की माने तो दिल और दिमाग ने साथ छोड़ दिया था और कैमरा हाथ में लेते वक़्त हाथ कांपने लगे थे । मृतको की हालात इस तरह थी की किसी भी को पहचानना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लग रहा था । जब अस्पताल में पहुचे तो परिजनों की पुकार सुनकर बिलकुल दिल पिंघल गया । जब आई खबर बनाने की बारी तो हमारी उंगलिया लिखने में साथ नहीं दे रही थी । परन्तु पत्रकार हैं  लिखना तो पड़ेगा ही ।

ये पहुंचे मौके पर 

वही सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय नेताओ का पहुंचना शुरू हो गया । जिला प्रशासन से जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित,तहसीलदार सुभाष कड़वासरा,जिला एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी निर्मला बिश्नोई, टाउन थानाधिकारी,काफी संख्या में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ राजनीतिक लोगो में  युवा नेता अमित सहू, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिशनाेई, महिला मार्चाे जिला अध्यक्ष गुलाब सिवंर, पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा, पार्षद अनिल खिचड, मंडी समिति चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, आदि उपस्थित रहे ।


Advertisement

Advertisement